भारत स्वाभिमान व पतंजलि योगपीठ के सदस्यों सहित विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में की भागीदारी

झज्जर / 17 जनवरी / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 17 जनवरी सोमवार को विभिन्न संगठनों ने कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना करते हुए सूर्य नमस्कार किया। हरियाणा योग आयोग तथा आयुष विभाग हरियाणा इस कार्यक्रम का आयोजन करवा रहा है।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड बहादुरगढ़ तथा गांव लडायन मेंं सूर्य नमस्कार किया गया। सूर्य नमस्कार के लिए आयोजित विशेष सत्र में इन संगठनों के सदस्यों ने योग प्राणायाम के उपरांत हवन यज्ञ प्रार्थना के कार्यक्रम के बाद में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सूर्य नमस्कार के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में झज्जर जिला की भागीदारी सुनिश्चित की।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान जिला सह प्रभारी कृष्ण दत्त जांगड़ा, गवर्नमेंट हाई स्कूल रेलवे रोड बहादुरगढ़ प्रिंसिपल सुरेश चंद सैनी जी, योग शिक्षक गुरमीत सिंह, जी प्रवीण कुमार, सहयोगी हैं। रवि वशिष्ठ, सूरजभान, अमनदीप सिंह, विजय खत्री, राजवीर सिंह, हरीश अरोड़ा, विजय खत्री, पीटीआई धर्मेंद्र सिंह आदि ने भाग लिया। वहीं लडायन के 24खाप के चबुतरे पर जयभगवान जाखड़ के नेतृत्व में सूनील कुमार, कुलदीप, मोहित, अमित व प्रवेश सहित अनेक ग्रामीणों ने इस सुर्यनमस्कार कार्यक्रम मेंं भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि सूर्य नमस्कार के राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 20 फरवरी तक यह सुनिश्चित करना होगा कि वे इस अवधि के दौरान किसी भी 21 दिन सूर्य नमस्कार के लिए चयन करें। उसका फोटो तथा वीडियो अपलोड करें संगठन के तौर पर 1 मिनट तथा व्यक्तिगत तौर पर 30 सेकंड का वीडियो अपलोड किया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देश के नागरिक 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करेंगे। इसमें सभी सरकारी संस्थाएं गैर सरकारी संस्थाएं सामाजिक संगठन तथा नागरिक 75 सूर्यनमस्कार डॉट कॉम वेबसाइट पर अपना व्यक्तिगत रूप से या संस्थागत रूप से पंजीकरण करवा सकते हैं।
यह रहेगा सूर्य नमस्कार का प्रोटोकॉल
हरियाणा योग आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार सूर्य नमस्कार के 13 पोज 21 दिन करने हैं। सरकार के निर्देशानुसार 26 जनवरी तथा 7, 12 व 20 फरवरी को सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 20 फरवरी तक के कैलेंडर में 21 दिन का चयन करना होगा। हर रोज 13 बार सूर्य नमस्कार के फोटो तथा वीडियो अपलोड करने होंगे। 21 दिन पूरे होने के बाद प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। 21 दिन के बाद वेबसाइट पर ही सभी प्रतिभागी अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे।
इस प्रकार मिलेगा वेबसाइट पर पंजीकरण
संस्थागत या व्यक्तिगत रूप से पंजीकरण करवाने के लिए 75 सूर्यनमस्कार डॉट कॉम वेबसाइट खोलनी होगी। संस्थागत को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर इंस्टीट्यूशन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी। इसमें सबसे पहले इंस्टिट्यूशन नाम भरना होगा इसके बाद देश, ब्रांच सिटी, पता, सूर्य नमस्कार करने वालों की संख्या व मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद एक्सेल में योगा करने वालों के नाम की फाइल बनाकर अटैच करनी होगी। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी यह सब करने के बाद अपना इंस्टिट्यूट का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।