इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2021 में राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ के पूर्व छात्र ने जीता गोल्ड मेडल

फतेहाबाद / 22 नवंबर / न्यू सुपर भारत
राष्ट्रीय कौशल विकास कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2021 का आयोजन चंडीगढ में 15 से 18 नवंबर को किया गया, जिसमें आठ राज्यों व यूटी चंडीगढ़ के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ के मेकेनिकल इंजीनियर के पूर्व छात्र मनीष कुमार ने वैल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
इस अवसर पर राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ के प्रधानाचार्य हरजिन्द्र सिंह ने मनीष कुमार को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आगे भी इसी तरह संस्थान व अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह मनीष कुमार के परिवार व इस संस्थान के लिए बहुत गौरव की बात है।