मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस की सुनवाई के लिए विशेष लोक अदालत 11 मार्च को : सीजेएम

झज्जर / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के सदस्य सचिव से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आगामी 11 मार्च को मोटर एक्सीडेंट क्लेम केसों की सुनवाई के लिए न्यायिक परिसर झज्जर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अरविन्द कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष लोक अदालत में मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस से संबंधित मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे इस विशेष लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपने केस का निपटारा करवा सकते हैं।