June 16, 2024

16 अगस्त से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य

0

हमीरपुर / 8 अगस्त / न्यू सुपर भारत

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम 36-भोरंज विधानसभा क्षेत्र स्वाति डोगरा ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत् 36-भोरंज (अ0जा0) विधान सभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 अगस्त से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 का कार्य किया जाएगा। जिसकी अहर्ता तिथि 1 अक्तूबर,2022 होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति निर्वाचन नामावली में अपना नाम की जांच 16 अगस्त से 11 सितंबर तक कर सकता है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज करवाने के लिए प्ररूप 6 को वोटर हेल्पलाईन ऐप एवं बूथ लेवल अधिकारी की सहायता ले सकता है। ऐसे व्यक्ति जो 1 अक्टूबर,2022 से पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए पात्र होंगे। यह कार्यक्रम 16 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगा।

जिसमें दोपहर बाद 3 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक समस्त मतदान केंद्रों पर अभिहित अधिकारी तैनात रहेंगे तथा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आम नागरिकों से अनुरोध किया है

कि वे स्वयं भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित वोटर हेल्पलाईन जोकि गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है एवं 222.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ के माध्यम से ऑनलाईन नाम दर्ज करवाने के लिए निर्धारित तिथियों तक आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकते हैं।बैठक में सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *