June 17, 2024

नगर परिषद परवाणू के लिए 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

0

Male hand holding megaphone with nominations speech bubble. Loudspeaker. Banner for business, marketing and advertising. Vector illustration

सोलन / 31 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :



नगर परिषद परवाणू के 09 वार्डों के निर्वाचन के लिए नामांकन वापसी के उपरान्त अब कुल 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन सभी को आज नियमानुसार चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी कसौली एवं निर्वाचन अधिकारी  डाॅ. संजीव धीमान ने दी। 
नगर परिषद के वार्ड संख्या-1 में डाॅ. डेजी ठाकुर, काजल तथा राकेश भटिया चुनाव मैदान में हैं। डाॅ. डेजी ठाकुर को ताला-चाबी चुनाव चिन्ह, काजल को कुर्सी चुनाव चिन्ह तथा राकेश भाटिया को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

नगर परिषद के वार्ड संख्या-2 में रजनी सिंगला तथा लखविंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं। रजनी सिंगला को चुनाव चिन्ह के रूप में कुर्सी तथा लखविन्द्र सिंह को चुनाव चिन्ह के रूप में ताला-चाबी आवंटित किया गया है।
नगर परिषद के वार्ड संख्या-3 में किरण चैहान तथा शशि बाला गर्ग चुनाव मैदान में हैं। किरण चैहान को कुर्सी चुनाव चिन्ह तथा शशि बाला गर्ग को ताला-चाबी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। 

नगर परिषद के वार्ड संख्या-4 में गायत्री देवी, चन्द्रावती तथा संगीता चुनाव मैदान में हैं। गायत्री देवी को कुर्सी चुनाव चिन्ह, चन्द्रावती को ताला-चाबी चुनाव चिन्ह तथा संगीता को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
नगर परिषद के वार्ड संख्या-5 में रचना रानी, रीना, विजय पुनिया तथा सोनिया शर्मा चुनाव मैदान में हैं। रचना रानी को कुर्सी चुनाव चिन्ह, रीना को ताला-चाबी चुनाव चिन्ह, विजय पुनिया को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह तथा सोनिया शर्मा को हवाई जहाज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। 
नगर परिषद के वार्ड संख्या-6 में अनीता शर्मा, ठाकुर दास शर्मा, दिनेश आजाद तथा मोहिन्द्र कुमार चुनाव मैदान में हैं। अनीता शर्मा को कुर्सी चुनाव चिन्ह, ठाकुर दास शर्मा को ताला-चाबी चुनाव चिन्ह, दिनेश आजाद को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह तथा मोहिन्द्र कुमार को हवाई जहाज चुनाव आवंटित किया गया है। 

नगर परिषद के वार्ड संख्या-7 में निशा शर्मा, प्रेमलता तथा रणजीत सिंह चुनाव मैदान में हैं। निशा शर्मा को चुनाव चिन्ह के रूप में कुर्सी, प्रेमलता को चुनाव चिन्ह के रूप में ताला-चाबी तथा रणजीत सिंह को चुनाव चिन्ह के रूप में सिलाई मशीन आवंटित की गई है।
नगर परिषद के वार्ड संख्या-8 में मोनिषा शर्मा तथा शंकुतला पांटा चुनाव मैदान में हैं। मोनिषा शर्मा को कुर्सी चुनाव चिन्ह तथा शंकुतला पांटा को ताला-चाबी चुनाव आवंटित किया गया है।
नगर परिषद के वार्ड संख्या-9 में निशा शर्मा तथा पूजा गोयल चुनाव मैदान में हैं। निशा शर्मा को कुर्सी चुनाव चिन्ह तथा पूजा गोयल को ताला-चाबी चुनाव आवंटित किया गया है।
नगर परिषद परवाणू के लिए मतदान 10 जनवरी, 2021 को प्रातः 8.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक होगा।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *