June 17, 2024

प्रदेश सरकार विश्वास के साथ विकास की दिशा में कार्यरत- डाॅ. सैजल

0

*धर्मपुर में लाभार्थियों को 02 लाख 69 हजार के चैक वितरित

सोलन / 30 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ‘सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ के ध्येय के साथ प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्यरत है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 के संकट के इस समय में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, 02 व्यक्तियों के मध्य 02 गज की दूरी बनाए रखने और अपने हाथ बार-बार साबुन से धोने अथवा अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से स्वच्छ रखने आवश्यक हैं। 

डाॅ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में विधायक ऐच्छिक निधि के लाभार्थियों को चैक प्रदान करने के उपरान्त सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर 14 लाभार्थियों को 02 लाख 69 हजार रुपए की राशि के चैक प्रदान किए गए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा सम्बन्धित विभागों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए। 

डाॅ. सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को उनके घरद्वार के समीप बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। प्रयास किया जा रहा है कि लोगों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो। इस दिशा में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन कारगर सिद्ध हो रही है। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन आम आदमी की छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं का शीघ्र हल सुनिश्चित बना रही है। इसके माध्यम से विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर 1100 के माध्यम से अपनी समस्या दर्ज करवाई जा सकती है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर अभी तक 01 लाख 24 हजार 524 प्राप्त शिकायतों में से 99 हजार से अधिक का निपटारा सुनिश्चित बनाया गया है।

डाॅ. सैजल ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना प्रदेशवासियों के लिए वास्तवित अर्थों में उपहार सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 02 लाख 76 हजार से अधिक परिवारों को इस योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर अनलाॅक-4 प्रगति पर है। ऐसी परिस्थिति में प्रदेशभर में अधिकतर गतिविधियां आरम्भ कर दी गई हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित बनाएं। सुरक्षित सोशल डिस्टेन्सिग, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना तथा समय-समय पर साबुन व सेनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करें। 

इस अवसर पर भाजपा मण्डल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुंदरम ठाकुर, ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता, उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव, तहसीलदार कसौली मनमोहन जिस्टू सहित भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा लाभार्थी एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *