June 17, 2024

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने किया निरीक्षण

0

सोलन / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग सोलन के निरीक्षक दल द्वारा आज सोलन के माॅल रोड व चैक बाजार, अर्की उपमण्डल में कुनिहार विकास खण्ड के शालाघाट तथा नालागढ़ उपमण्डल के नालागढ बाजार में सब्जी एवं फल विक्रेताओं की 46 दुकानों का निरीक्षण किया गया। यह जानकारी आज यहां जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियन्त्रक मिलाप शांडिल ने दी। 

उन्होंने कहा कि निरीक्षक दल द्वारा हि.प्र. वस्तु मूल्याकंन व प्रदर्शन आदेश, 1977 तथा हि.प्र. जमाखोरी व मुनाफाखोरी उन्नमूलन आदेश, 1977 के अन्तर्गत 215 कि.ग्रा. फल एवं सब्जियां ज़ब्त की गई। इसके अतिरिक्त 01 व्यापारिक परिसर से 14.2 कि.ग्रा. का 01 एल.पी.जी. सिलेण्डर भी ज़ब्त किया गया क्योंकि इस सिलैंडर का व्यापारिक प्रयोग किया जा रहा था। 

मिलाप शांडिल ने कहा कि उक्त कार्यवाही उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई है। उन्होंने सभी किराना, फल एवं सब्जी विक्रेताओ से आग्रह किया कि वे अपनी दुकान पर सब्जियों व फलों की मूल्य सूची दैनिक आधार पर अनिवार्य रुप से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यदि किसी दुकानदार द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

निरीक्षण दल में अरुण ठाकुर, निरीक्षक सोलन, धर्मेश शर्मा निरीक्षक धर्मपुर, कमलकांत शर्मा, निरीक्षक नालागढ व सुनील कुमार, निरीक्षक कुनिहार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *