June 18, 2024

समाज सेवक संजीव शर्मा ने5100/ ₹ की दान राशि देकर , बच्चों को शीघ्रातिशीघ्र पानी की सुविधा मुहैया कराने का किया आग्रह

0

राजगढ़ / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाहन के नये भवन का उद्घाटन 3-4 वर्ष पूर्व हो गया है l परंतु  नये भवन में बच्चों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है l पुराने भवन में पानी की व्यवस्था तो है परंतु नये भवन से पुराने भवन की दूरी करीब 150 मीटर है , जिस कारण बच्चों को पानी की समस्या लगातार आती रहती है l पानी मुहैया करवाना स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी होने के चलते बजट की कमी आड़े आ रही थी l ऐसे समय में समाज सेवक संजीव शर्मा जो राजगढ़ में कीटनाशकों की दुकान करते हैं, उन्होंने बच्चों की इस समस्या को देखते हुए अपनी निजी कमाई से 5100/ ₹ दान स्वरूप दिये l 

ताकि स्कूल के इस नव निर्मित भवन में पढ़ने वाले बच्चों को पीने के पानी की सुविधा मिल सके l  विद्यालय के प्रवक्ता सुरेंद्र पुण्डीर ने बताया कि कल जब उनकी बात इस विषय पर संजीव शर्मा  से हुई तो वह बहुत भावुक हुए और उन्होंने तुरंत 5100/ ₹ की दान राशि देकर , बच्चों को शीघ्रातिशीघ्र पानी की सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया l साथ ही और अधिक पैसों की आवश्यकता होने पर अतिरिक्त राशि देने को भी उन्होंने स्वीकार किया l

विद्यालय के सभी देवतुल्य बच्चे, प्रधनाचार्य, सभी आधापक् और अभिभावक तथा स्कूल प्रबंधन समिति  समाज सेवक  संजीव शर्मा संजू  का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *