June 17, 2024

जिला ऊना से छः उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

0

ऊना / 21 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

सामान्य विधानसभा चुनाव-2022 के लिए जिला ऊना से शुक्रवार को छः उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरें। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि 43-हरोली निर्वाचन क्षेत्र से एक उम्मीदवार, नरेश कुमार सुपुत्र राम दास, गांव व डाकघर सैंसोवाल तहसील हरोली ने बहुजन समाज पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

42-गगरेट से एक उम्मीदवार चैतन्य शर्मा सुपुत्र राकेश शर्मा, गांव अभयपुर, डाकघर भद्रकाली तहसील घनारी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। 41-चिंतपूर्णी से एक उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार सुपुत्र छोटू राम, गांव और डाकघर खड्ड हरोली ने बहुजन समाज पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

  44-ऊना निर्वाचन क्षेत्र से सतपाल सिंह रायजादा सुपुत्र स्व. प्रेम पाल सिंह, गांव लाल सिंगी व डाकघर रैंसरी तहसील ऊना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

45- कुटलैहड़ निर्वाचन क्षेत्र से वीरेंद्र कंवर सुपुत्र जगदीश सिंह गांव गैहरा, डाकघर थानाकलां तहसील बंगाणा ने भारतीय जनता पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया जबकि दविंदर कुमार सुपुत्र प्यार सिंह, गांव व डाकघर चरारा तहसली बंगाणा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर तथा 27 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके अलावा 29 अक्तूबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *