सिरमौर जिला के महिला मोर्चा मंडल शिलाई की बैठक मंडल अध्यक्षा श्रीमती श्यामा ठाकुर की अध्यक्षता में सतौन में हुई सम्पन्न

शिलाई / 06 जुलाई/जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के महिला मोर्चा मंडल शिलाई की बैठक मंडल अध्यक्षा श्रीमती श्यामा ठाकुर की अध्यक्षता में सतौन में हुई । जिसमें जिलाअध्यक्षा श्रीमती शिवानी वर्मा विशेष अतिथि रही।बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पण करते हुए हुई। तत्पश्चात एक बूथ 20 प्रति पालिकाएं और विस्तारिका योजना पर चर्चा हुई।

महिलाओं को मिशन 2022 के लिए बीजेपी को मजबूत करने और विजय दिलाने के लिए महिलाओं को कमर कसने के लिए कहा गया। महिलाओं ने बीड़ा उठाया की संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। इस बैठक में दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहे जिनमें बीडीसी सदस्य सुमित्रा देवी जी, महिला मंडल प्रधान सुनीता जी,इंदिरा कंवर रेणु नेगी,जी नीलम कपूर जी, कौशल्या कंवर जी तथा उषा कंवर जी आदि शामिल रहे।शिवानी वर्मा जी के साथ आए हुए स्नेहादत्ता भी विशेष तौर पर उपस्थित रहें।