June 2, 2024

सिद्द चानो मन्दिर कमेटी मजारा ने करवाया दो दिवसीय दंगल

0

पंकज चोपड़ा संतोखगढ़

सिद्द चानो मन्दिर कमेटी मजारा ने  दो दिवसीय  दंगल का आयोजन करवाया

जिसमे दूर दूर से आए पहलवानों ने अपने जोहर दिखाए | दंगल शुरू होने से पुर्व शनिवार को गाँव में सिद्द चानो जी की विशाल फेरी निकली गई और भंडारे का आयोजन किया गया

उसके उपरांत दंगल शुरू करवाया गया जिसमे रविवार को लगभग 65 दंगल हुए बड़े दंगल में कालू गढ़शंकर और मोनू होशियारपुर के वीच हुए जिसमे कालू गढ़शंकर बिजेता रहे, मंगलवार को 70 दंगल हुए जिसमे बड़ी माली का दंगल सोनू सहोड़ और रणजीत लीलां के वीच हुआ जिसमे सोनू सहो विजेता रहा और 27000रु का नगद इनाम जीता जबकि उपविजेता रहे रणजीत लीलां को 24000 का इनाम दिया गया | इस अवसर पर दंगल के सेवादार गुरदियाल सिंह पूर्व प्रधान मजारा,रवि कुमार सनोली,संतोख सिंह उपप्रधान,हरजाप सिंह बीडीसी सदस्य माज़रा मनप्रीत सिंह,दविंदर सिंह,मनिंदर संधू,सज्जन सिंह,शिव कुमार सनोली,जोरावर सिंह,मजारा आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति हाजिर हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *