June 18, 2024

हिम केयर योजना के तहत प्रदेश में 5 लाख 21 हजार 698 लोग पंजीकृत : डाॅ. राजीव सैजल

0

शिमला / 13 अप्रैल / नई सुपर भारत


हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिम केयर योजना, आयुष्मान भारत योजना, सहारा योजना तथा जननी शिशु सुरक्षा योजना एवं अटल आर्शीवाद योजना से जरूरतमंद लोगों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही है। यह बात आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने शिमला की सुन्नी तहसील की ग्राम पंचायत नीन के अवाग गांव के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 1 करोड़ 60 लाख से निर्मित 4 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन करते हुए कही।
इसके उपरांत उन्होंने 41 लाख रुपये से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र नीन तथा ग्राम पंचायत चेवड़ी में 1 करोड़ 25 लाख रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरा का उद्घाटन भी किया।
उन्होंने कहा कि हिम केयर योजना के तहत प्रदेश में 5 लाख 21 हजार 698 लोग पंजीकृत हो चुके हैं। इस योजना के तहत लगभग 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों का निःशुल्क उपचार किया गया है। उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों के पांच सदस्यों का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि जहां हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में हिम केयर योजना के तहत उपचार करवा सकते हैं वहीं चण्डीगढ़ के पीजीआई में भी हिम केयर योजना के तहत निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है।    


उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि सहारा योजना के तहत गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को तीन हजार रुपये की मासिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है।  उन्होंने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत प्रदेश में 2 लाख 78 हजार परिवार लाभान्वित हुए है।
उन्होंने कहा कि बेहत्तर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए हिमाचल सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान से हिमाचल प्रदेश में टीका उत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने सुन्नी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी आग्रह किया कि वे वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें।  


उन्होंने कहा कि जिन सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 100 से अधिक संख्या में अधिकारी व कर्मचारी है वहां पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र के लोगों से कोविड नियमों का पालन करवाएं, जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।  
उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नीन के भवन तथा खेल मैदान के निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने ग्राम पंचायत चेवड़ी के 8 महिला मण्डलों की 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि चेवड़ी सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।


उन्होंने नागरिक अस्पताल सुन्नी का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ सह-संयोजक प्रमोद शर्मा, कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि मेहता, मण्डलाध्यक्ष शिमला ग्रामीण दिनेश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बीना ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी महामंत्री रोशन लाल, नीन पंचायत प्रधान बलदेव वर्मा, पंचायत समिति सदस्य भूप राम कश्यप, ग्राम पंचायत चेवड़ी प्रधान छविन्द्र पाल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष धर्म प्रकाश, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पारूल शर्मा, जिला परिषद सदस्य बसन्तपुर चुन्नी लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेखा चैपड़ा, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता मान सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी शिमला ग्रामीण अनिल शर्मा तथा खण्ड विकास अधिकारी सुन्नी निशांत ठाकुर उपस्थित थे।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *