May 5, 2025

मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के अंतर्गत जिला टीबी कोमोरबिडिटी कमेटी तथा जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक की अध्यक्षता

0

शिमला / 06 अगस्त / न्यू सुपर भारत

क्षय रोग को बढ़ने से रोकने के लिए संभावित रोगियों को जांच के लिए प्रेरित करने के लिए सभी वर्गों के सहयोग के साथ-साथ पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी अपना विशेष सहयोग प्रदान करें। यह विचार आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के अंतर्गत जिला टीबी कोमोरबिडिटी कमेटी तथा जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि जिला में 1140 क्षय रोग रोगियों को परामर्श प्रदान कर जांच एवं दवा लेने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है, जिसके लिए क्षेत्र के लोग तथा पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक टीबी उन्मूलन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह प्रयास आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों तथा प्राप्त की गई उपलब्धियों के लिए भी गहनता से विमर्श किया।

बैठक में डाॅ. अनमोल गुप्ता कार्यक्रम प्रभारी कोमोरबिडिटी मेडिसिन आईजीएमसी, डाॅ. मलय सरकार प्रो. एंड हेड श्वास एवं छाती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चैपड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुनीष, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा तथा अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *