June 2, 2024

शालिनी अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ ***सामाजिक कुरीतियों से लड़ने में एनवाईके की भूमिका सराहनीयः शालिनी

0


ऊना / 14 नवंबर / एन एस बी न्यूज़ 

आईआरबी बनगढ़ की आदेशक शालिनी अग्निहोत्री ने आज 15 दिवसीय राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने समाज से नशे को समाप्त करने पर बल दिया। शालिनी ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में नेहरू युवा केंद्र का योगदान सराहनीय रहा है और नशे के विरुद्ध भी एनवाईके को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को दिन की शुरुआत किसी एक अच्छे कार्य को करने के उद्देश्य के साथ करनी चाहिए। अगर देश का हर युवा इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेगा तो निश्चित तौर पर एक सभ्य व श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सकता है।


कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक डॉ. लाल सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर व मंडी के 36 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और इस शिविर का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए स्वयंसेवियों को तैयार करना है। शिविर में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर युवा स्वयंसेवी जमीनी स्तर पर जरूरतमंदों को इन योजनाओं की जानकारी दे सकें।


इस अवसर पर शिविर प्रशिक्षक बीजू ने कम्यूनिकेशन कौशल के बारे में स्वयंसेवियों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में साइंटिस्ट इंचार्ज डॉ. मनोज गुप्ता, लेखाकार नेहरू युवा केंद्र कुल्लू विजय भारद्वाज, प्रशिक्षक योगेश कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *