ऊना प्रवेश कर रहे 500 लोगों की हुई स्क्रीनिंगः सीएमओ

ਕੋਵਿਡ-19 ਦੇ ਮਰੀਜ਼ਾਂ ਦਾ ਸਮੇਂ ਸਿਰ ਪਤਾ ਲਗਾਉਣ ਵਾਸਤੇ ਰਾਜ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਵੱਡੇ ਪੱਧਰ ਤੇ ਸਕਰੀਨਿੰਗ ਕੀਤੇ ਜਾਣ
ऊना / 29 मार्च / एन एस बी न्यूज़
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा है कि जिला ऊना में प्रवेश कर रहे लगभग 500 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात काफी तादाद में लोग बाहरी प्रदेशों से ऊना की सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, जिनमें से 250 लोगों को मैहतपुर, 150 को पंडोगा तथा 100 को गगरेट में स्क्रीन किया गया और उनकी मेडिकल जांच की गई। डॉ. रमण ने बताया कि सोमवार से जिला के 6 एंट्री प्वाईंट पर मेडिकल जांच होगी और इसके लिए टीमें गठित कर ली गई हैं, जो 24 घंटे स्क्रीनिंग के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि जिला में 17 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे और सभी 17 की रिपोर्ट निगेटिव है। उन्होंने कहा कि अब 602 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है।