May 1, 2025

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रविन्द्र बलियाला ने बैठक की अध्यक्षता

0

अम्बाला / 20 फरवरी / न्यू सुपर भारत

हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रविन्द्र बलियाला ने कहा कि जिला कल्याण विभाग द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की हुई हैं उसका लाभ योग्य पात्र को समय रहते मिलना सुनिश्चित होना चाहिए और यदि योजनाओं के दृष्टिगत कोई कमी रहती है तो उसे भी दूर करना है। अध्यक्ष रविन्द्र बलियाला आज उपायुक्त कार्यालय में विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी मौजूद रही।अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रविन्द्र बलियाला ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य यही है कि जिला कल्याण विभाग द्वारा जो योजनाएं चलाई गई हैं उस बारे सम्बन्धित को जागरूक करते हुए सही पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाना है।

इस मौके पर उपायुक्त ने विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं बारे अध्यक्ष को जानकारी दी। अध्यक्ष रविन्द्र बलियाला ने समीक्षा बैठक के दौरान डा0 भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत पिछले वर्ष विभाग द्वारा कितनी राशि जारी की गई थी और कितने व्यक्तियों को इस योजना का लाभ उपलब्ध करवाया गया है व इस योजना में बीपीएल के तहत कितने अनुसूचित जाति के प्रार्थी हैं, उसकी भी जानकारी हासिल की।जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल माहला ने अध्यक्ष को अवगत करवाते हुए बताया कि डा0 भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत जिला अम्बाला में वर्ष 2021-22 में 6 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई थी।

इस योजना के दृष्टिगत जितने भी प्रार्थियों ने आवेदन किया था निर्धारित मापदंडों की अनुपालना में सभी योग्य प्रार्थियों को योजना का लाभ उपलब्ध करवाया गया है। वर्ष 2022-23 में इस योजना के दृष्टिगत 5 करोड़ 70 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई है। जिसमें से सम्बन्धित योग्य प्रार्थियों को यह 2 करोड़ 40 लाख रूपये की राशि उपलब्ध करवा दी गई है। विभाग के पास जो अन्य आवेदन प्राप्त हुए हैं उनकी वैरिफिकेशन एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। औपरिकताएं पूरी करते ही योग्य प्रार्थियों को राशि उपलब्ध करवा दी जायेगी। अध्यक्ष रविन्द्र बलियाला ने समीक्षा बैठक के क्रम में विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के दृष्टिगत डीबेट या सैमिनार किए गये हैं उसकी भी चर्चा करते हुए समीक्षा की।

जिला कल्याण अधिकारी ने उन्हें अवगत करवाते हुए बताया कि विभागीय नियमों के मुताबिक स्कूलों में डीबेट व सैमिनार का आयोजन किया गया है और विभाग द्वारा इस विषय के अंतर्गत जो राशि प्राप्त हुई है उसे भी सम्बन्धित कार्य पर खर्च किया गया है। अध्यक्ष ने सम्बन्धित अधिकारी को कहा कि अब जब भी सैमिनार का आयोजन किया जाए तो उसमें एक्सर्पट रिसोर्स पर्सन को शामिल करें। यह रिसोर्स पर्सन किसी यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर या वकील हो सकते हैं। रिसोर्स पर्सन को शामिल करने का मुख्य उद्ेश्य यही है कि वह इस विषय के दृष्टिगत सम्पूर्ण जानकारी बारे लोगों को जानकारी दे सके और यदि उनकी कोई कानून प्रक्रिया के तहत कोई क्यूरी हो उसे दूर कर सके।

समीक्षा बैठक के दौरान अध्यक्ष ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को यह भी कहा कि जो भी योजनाओं के दृष्टिगत आवेदनकर्ताओ की पैंडसी है उसे दूर करें और जो भी राशि विभाग द्वारा योजनाओं के अनुरूप भेजी जाती है वह समय रहते योग्य पात्रों को उपलब्ध करवाएं।
बैठक में जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल माहला, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी, उप अधीक्षक, सहायक के साथ-साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *