May 18, 2024

15वें वित्तायोग के माध्यम से ऊना विकास खंड की पंचायतों को दिए 7.40 करोड़ः सत्ती

0

ऊना, 5 जनवरी / राजन चब्बा:

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना विकास खंड के अंतर्गत 63 ग्राम पंचायतों में विकासात्मक कार्यों के लिए 15वें वित्तायोग के माध्यम से 7.40 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में सत्ती ने कहा कि अब तक कुछ ही पंचायतों ने इस धनराशि का उपयोग विकास कार्यों के लिए करना शुरू किया है। ऐसे में पंचायतें 15वें वित्तायोग से उपलब्ध धनराशि का इस्तेमाल विकास के लिए करें।

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ग्राम पंचायत रामपुर के लिए 10,84,525 रूपये, झलेड़ा के लिए 8,94,788 रूपये, मजारा के लिए 7,93,438 रूपये, कोटला कलां लोअर के लिए 8,23,229 रूपये, बीनेवाल के लिए 10,31,646 रूपये, सनोली के लिए 11,43,691 रूपये, चड़तगढ़ के लिए 12,51,396 रूपये, बटूही के लिए 1,81,122 रूपये, नंगल सलांगड़ी के लिए 9,03,466 रूपये, भटोली के लिए 8,82,293 रूपये, झूडोवाल के लिए 9,62,505 रूपये, डंगोली के लिए 16,34,599 रूपये, सासन के लिए 652994 रूपये, नारी पंचायत के लिए 1365670 रूपये, लम्लैहड़ी पंचायत के लिए 9,00,657 रूपये, चलोला पंचायत  लिए 12,65,984 रूपये, जखेड़ा हेतू 9,68,562 रूपये, बडैहर के लिए 9,61,828 रूपये, भडोलियां कलां हेतू 15,14,528 रूपये, कोटला कलां अप्पर के लिए 7,43,788 रूपये, मलूकपूर हेतू 7,82,277 रूपये, छतरपुर के लिए 5,64,879 रूपये, लम्लैहड़ा हेतू 36,2,523 रूपये, उदयपुर के लिए 12,31,211 रूपये, सुनेहरा के लिए 3,27,594 रूपये, बदोली 8,81,074 रूपये, बसाल अप्पर हेतू 12,57,239 रूपये, रायपुर सहोड़ा के लिए 9,95,634 रूपये, बहडाला हेतू 14,31,477 रूपये, कुठार कलां के लिए 16,32,473 रूपये, नंगड़ां हेतू 8,34,270 रूपये, पनोह के लिए 14,97,537 रूपये, कुरियाला हेतू 12,81,232 रूपये, अरनियाला अप्पर के लिए 8,81,494 रूपये, अजौली हेतू 11,25,141 रूपये, बडसाला के लिए 8,26,034 रूपये, रैंसरी के लिए 13,06,442 रूपये, धमांदरी हेतू 11,58,322, अजनोली के लिए 14,60,929 रूपये, फतेहपुर के लिए 11,05,347 रूपये, कोटल खुर्द हेतू 9,33,510 रूपये, बरनोह के लिए 8,00,435 रूपये, मदनपुर हेतू 5,43,452 रूपये, देहलां अप्पर के लिए 12,11,579 रूपये, देहलां लोअर हेतू 13,78,840 रूपये, समूरकलां के लिए 9,86,175 रूपये, चताड़ा के लिए 1,01,73,634 रूपये, डठबाडा हेतू 7,07,403 रूपये, कुठार खुर्द के लिए 6,60,789 रूपये, बसोली के लिए 6,77,158 रूपये, टक्का के लिए 14,65,366 रूपये, टब्बा हेतू 31,18,260, बनगढ़ के लिए 10,29,491 रूपये, लोअर बसाल के लिए 7,43,214 रूपये, त्यूड़ी के लिए 4,16,014 रूपये, अबादा बराना हेतू 10,77,358 रूपये, अरनियाला अप्पर के लिए 7,82,713 रूपये, जनकौर के लिए 8,09,622 रूपये, झंबर के लिए 7,76,839 रूपये, खानपुर हेतू 10,37,346 रूपये, लालसिंगी हेतू 13,96,977 रूपये, मलाहत के लिए 15,70,525 रूपये तथा मैहतपुर के लिए 8,16,834 रूपये की राशि प्राप्त हुई है।

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वित्तायोग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायतों को विकास कार्यों के लिए सीधा पैसा उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्तायोग से प्राप्त होने वाले अनुदान को पंचायतें अपने क्षेत्र में स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्त स्थिति को बनाए रखने के साथ-साथ पेयजल आपूर्ति, वर्षा जल संग्रहण पर खर्च कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए भी वित्तायोग से प्राप्त होने वाली राशि व्यय की जा सकती है। -0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *