May 3, 2025

सतपाल सत्ती ने नंगड़ां स्कूल में 18.50 लाख से निर्मित परीक्षा हाॅल का किया शुभारंभ

0

ऊना / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नंगड़ां में 18.50  लाख रुपये से तैयार परीक्षा हाॅल का शुभारंभ किया।इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विद्यार्थियों को पाठशालाओं में एक अच्छा माहौल प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को मजबूती प्रदान की जा रही है।

इनमें भवनों का निर्माण व मरम्मत, नए पाठ्यक्रमों को आरंभ करना, खेल स्टेडियमों का निर्माण, खेल सामग्री उपलब्ध करवाना जैसी सुविधाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि नंगड़ां स्कूल को छह लाख लागत के कबड्डी के मैट प्रदान किए गए हैं तो वहीं 5 लाख रुपये से बास्केटबाल के कोर्ट का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया स्कूल में 2.50 लाख से रिटेनिंग वाॅल और फर्श का निर्माण भी किया गया है। 

सतपाल सत्ती ने बताया कि मोहल्ला गर्ग में 6.50 लाख से सीमंेट-कंक्रीट का रास्ता तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान स्थानीय मार्किट के समीप 10 लाख की लागत से पेयजल योजना जनता को समर्पित की गई। उन्होंने बताया कि मोहल्ला अटियाली में वाटर टैंक की चिरलंबित मांग को शीघ्र पूरा किया जाएगा जिस पर 20 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। सत्ती ने बताया कि नंगड़ां में 150 परिवारों को निशुल्क गैस कनैक्शन, 140 परिवारों को नल से जल की सुविधा प्रदान की गई है।

उन्होने बताया मोहल्ला गर्ग में सामुदायिक भवन की मरम्मत पर 2 लाख रुपये खर्च किए गए हैं तो 6.50 लाख से रास्ते का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि खानपुर में दलीप चंद के ्घर से शमशान घाट तक रास्ते के सुधारीकरण पर 85 लाख रुपये खर्च किए गए हैं तो रायपुर रेलवे क्राॅसिंग से फतेहपुर तक रास्ते को 2.18 करोड़ से अपग्रेड किया गया है। उन्हांेने बताया कि 11.68 करोड़ से ऊना-संतोषगढ़-अजोली सड़क का स्तरोन्नयन किया गया है।

उन्होने बताया कि नंगड़ां और आसपास के क्षेत्र की सुविधा के लिए आने वाले समय में 1 करोड़ से पीएचएसी बनाई जाएगी जिसके लिए जगह फाईनल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र मंेे मैडिकल काॅलेज खोलने के प्रयास भी तेज किए जाएंगे। 

इस अवसर पर मंडल महामंत्री राहुल देव, बीडीसी सदस्य राजेन्द्र गर्ग, वार्ड सदस्य पंकज, चरणो देवी, सुरजीत कौर व हरीश कुमार, पूर्व प्रधान कमला देवी, पूर्व उपप्रधान रमेश चंद, पूर्व बीडीसी सदस्य रविन्द्र्र, पूर्व प्रधान फतेहपुर जगतार, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अरविंद चैधरी, नंगड़ां स्कूल की प्रधानाचार्य अंजना मलहोत्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *