June 18, 2024

पिछले 20 वर्षों से सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की हो रही अनदेखी :- रंगीला राम राव

0

भाम्बला / 18 जून / नरेश कुमार

आज सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में सरकाघाट बचत भवन में कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री रंगीला राम राव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस , युवा कांग्रेस , किसान कांग्रेस , एससी एसटी कांग्रेस , भूतपूर्व सैनिक कांग्रेस , ने आमी अभिनंदन समारोह किया l

इस बैठक में रंगीला राम राव ने कहा कि आज सरकाघाट क्षेत्र और क्षेत्रों की मुकाबले पिछड़ गया है और सरकाघाट में अनदेखी हुई है तथा विधायक की नाकामी के कारण यह क्षेत्र 20 साल पीछे चला गया है lआज सरकाघाट क्षेत्र के अस्पतालों की हालत दयनीय है l सड़कों की हालत दयनीय है lपेयजल योजनाएं खस्ता हालत हैl युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है तथा दूसरे क्षेत्र के युवाओं को सरकाघाट क्षेत्र में रोजगार दिया जा रहा है l

यह सिर्फ विधायक की नलाकी दर्शाती है सरकाघाट से दफ्तरों को दूसरे क्षेत्रों में ट्रांसफर किया जा रहा है l यह सरकाघाट के लोगों के साथ बहुत गलत हुआ है उन्होंने बताया कि जैसे ही कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है सरकाघाट को फिर से उसी रूप में लाया जाएगा l जैसा की आप लोगों का साथ कांग्रेस पार्टी के साथ पहले भी रहा है अगर इस बार भी आप लोग मेरा कांग्रेस पार्टी का साथ देते हैं तो वादा करते हैं कि सरकाघाट क्षेत्र को विकास के क्षेत्र में फिर से प्रथम स्थान पर स्थापित कर दिया जाएगा l

आज सरकाघाट में केंद्र सरकार राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकाघाट में बढ़ती हुई महंगाई और नीतियों का दुरुपयोग केंद्र सरकार कर रही है उसका रोष प्रकट किया गया हिमाचल प्रदेश में जो पुलिस भर्ती में घोटाला हुआ है उसका विरोध किया गया 4 साल की जो अग्नीपथ का योजनाओं जो केंद्र सरकार ने लाई है उसका भी विरोध किया॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *