आरटीए सचिव ने बाल भवन से तिरंगा जागरूकता यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहाबाद / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय बाल भवन में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों तथा कार्यरत सभी कर्मचारियो द्वारा शहर फतेहाबाद में तिरंगा जागरूकता यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में 200 बच्चों द्वारा भाग लिया गया। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव संजय बिश्नोई ने तिरंगा जागरूकता यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इसके उपरांत आरटीए सचिव श्री बिश्रोई ने बाल भवन प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर भी उपस्थित थी। जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश खटाणा ने बताया कि बाल भवन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।