May 18, 2024

रोड शो: टोहाना पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का नागरिकों, कार्यकर्ताओं व गणमान्य व्यक्तियों ने किया जोरदार स्वागत

0

टोहाना / 10 जनवरी / न्यू सुपर भारत


हरियाणा के विकास एवं पंचायत व पुरातत्व और संग्रहालय मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली का टोहाना पहुंचने पर जिला प्रशासन और नागरिकों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। देवेंद्र बबली का जगह-जगह फूल-मालाओं और स्मृति चिह्न देकर गणमान्य नागरिकों द्वारा अभिनंदन किया गया। जगह-जगह पर स्वागत द्वार बनाए गए थे। नागरिकों ने ढोल-बाजे, नगाड़ों के साथ फतेहाबाद आगमन पर जोरदार स्वागत किया।


विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली सोमवार को सुबह सुरेवाला चौक पर पहुंचे, जहां पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री गांव बिठमड़ा, भीमेवाला, समैण, कन्हड़ी, टोहाना कैंची चौक, रेस्ट हाउस, बस अड्डा, जजपा कार्यालय टोहाना सहित शहर के विभिन्न स्थानों व उनके निवास स्थान गांव बिढ़ाईखेड़ा में क्षेत्र में नागरिकों व गणमान्य व्यक्तियों, बड़ी संख्या में युवाओं, महिला-पुरूषों ने मंत्री को बुक्के देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।


विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नागरिकों का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने टोहाना वासियों को कैबिनेट मंत्री के रूप में बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाकर विकास एवं पंचायत, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की जिम्मेवारी सौंपी है, वे इस जिम्मेवारी को ईमानदारी से बखुबी निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि गांवों में भी शहरों जैसी मूलभुत सुविधाएं दी जाएगी, पानी की निकासी के उचित प्रबंध किए जाएंगे। हर नागरिक को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति होगी तथा बिजली की निर्बाध सप्लाई गांवों व शहरों में करवाई जाएगी। कैबिनेट मंत्री बबली ने कहा कि क्षेत्र में रूके हुए विकास के कार्यों में तेजी लाई जाएगी। सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर विकास कार्यों को गुणवतापूर्वक संपन्न करवाए जाएंगे।


इस अवसर पर विनोद बबली, मनोज बबली, मांगेराम, डॉ. विजेंद, राजेंद्र नैन, प्रदीप नैन, राममेहर, जेपी, राजू चितैन, एसडीएम डॉ. चिनार चहल, डीएसपी बिरम सिंह, बीडीपीओ सुरेंद्र कुमार सहित विभिन्न-विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंत्री के आगमन पर रैली स्वागत यात्रा भी निकाली गई। युवाओं द्वारा मोटर साइकिलों के काफिले के साथ तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने अपने-अपने वाहनों के साथ स्वागत रैली यात्रा में शामिल हुए। यह रैली यात्रा सुरेवाला चौक से आरंभ होकर टोहाना से बिढाईखेड़ा में पहुंची।


फोटो कैप्शन (एपीआरओ टोहाना 01 से 04): टोहाना। जिला फतेहाबाद में पहुंचने पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत व पुरातत्व और संग्रहालय मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली का स्वागत करते क्षेत्र के नागरिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *