सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों की जीवन रेखाएं: राजिन्द्र गर्ग

बिलासपुर / 15 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत फटोह के सारटी से सिद्ध बाबा गोदडिया मंदिर को जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि मंदिर को सड़क सुविधा से शीघ्र जोड़ा जाएगा। हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि स़ड़कें ग्रामीण क्षेत्रों की भाग्य रेखाएं हैं तथा इनके माध्यम से किसानों को अपने उत्पाद मंडियों में पंहुचाने के साथ-साथ यातायात की भी सुविधा उपलब्ध होती है।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है। उन्होंने फटोह पंचायत में विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं जिससे ग्रामीणों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिली है।
उन्होंने मंदिर तक सड़क के लिए जमीन दान करने वाले वाले लोगों को किया सम्मानित भी किया।
राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश की जनता को कई सौगातें दी गई हैं। महिलाओं को निगम की बसों में आधा किराया, 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली तथा गांव में के बिल को माफ करने की घोषणा की है।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता प्रेम सागर भारद्वाज, प्रधान पदमावती, उप प्रधान कृष्ण वर्मा, विधि चंद, देवी राम, बलदेव शर्मा, नरेश, संजू, सचिन सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।