May 1, 2025

Pending complaints on CM Window व cid से प्राप्त शिकायतों के संबध में समीक्षा

0

अम्बाला / 6 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार अपने कार्यालय में नगर पालिका, कृषि विभाग, राजस्व विभाग तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक लेते हुए सीएम विंडों पर लम्बित शिकायतों व सीआईडी से प्राप्त शिकायतों के संबध में समीक्षा करते हुए

इन सभी शिकायतों के निपटान के त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के संबध में जो शिकायतें किसी विभाग की लम्बित हैं, उसका भी समाधान करें।


उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ सीएम विंडों व सीआईडी से प्राप्त शिकायतों के संबध में विस्तार से जानकारी लेते हुए उन्हें निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें लम्बित है

उसका वे समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के तहत यदि उनके विभाग से सम्बन्धित कोई शिकायत है उसका भी समाधान करेंं।

बैठक में कृषि विभाग के उप निदेशक डा0 गिरीश नागपाल, तहसीलदार सुरेश कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।


बॉक्स:- उपायुक्त विक्रम सिंह ने एक अन्य बैठक लेते हुए अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी करने व मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करने बारे चर्चा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को इन सभी विषयों के दृष्टिगत बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए कि लाभार्थियों को इसका लाभ दिलवाया जा सके।


बैठक में एडीसी सचिन गुप्ता, जिला सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, एलडीएम पुनीत कुमार, डीआईओ विनय गुलाटी के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *