May 19, 2024

श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर दिया धर्म पर चलने का संदेश।

0

कितना बदला देश जबते देश सम्भाला है गीत पर थिरके रक्तादाता।
स्वामी परमान्द धर्मार्थ द्वारा आयोजित समूह में 51 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित।

7 फरवरी,2021/रोहतक/न्यू सुपर भारत



स्वामी परमानंद धर्मार्थ ट्रस्ट एवं भारत विकास परिषद्, शाखा सांपला के सयंुक्त तत्वावधान में बाबा कालीदास परमसंह महाराज के सानिध्य में निजी हस्पताल, दिल्ली रोड़, सांपला में स्वैच्छिक रक्तदान एवं सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन ट्रस्ट के चैयरमेन पं. विजय कुमार वृजवासी की अध्यक्षता एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. राजेश झा, भारत विकास परिषद् की सचिव सुविधा शर्मा के संयोजन में किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक परशुराम विश्व हिन्दु संगठन के कोषाध्यक्ष, परशुराम विश्व हिन्दु संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं झज्जर बैंक आऊटसोर्सिंग कर्मचारी के प्रधान पं. लोकेश शर्मा रहे।


जिसमें मुख्य अतिथि महापौर मनमोहन गोयल एवं अतिविशिष्ट अतिथि मा. हुक्म सिंह मैमोरियल फाऊण्डेशन के प्रधान जोगेन्द्र सिंह अहलावत, परशुराम विश्व हिन्दू संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार गौतम रहे।
बाबा कालीदास ने कहा कि रोहतक जिले में रक्तदाताओं की सेवा अतुल्नीय है और संतों के स्मृति व जन्म दिवस आदि पर रक्तदान की परम्परा सार्थक है।


मनमोहन गोयल रक्तदान के लिए संतो का जुड़ाव अति आवश्यक है क्योंकि इनके विचारों से व आवहान से रक्तदाताओं में निरन्तर वृद्धि हो रही है।
जोगेन्द्र सिंह अहलावत ने कहा कि हमें रक्तदान शिवर आयोजकों का सम्मान करना चाहिए जो अपना समय, पैसा और परिश्रम से रक्तदान उत्सव का आयोजन करते हैं।
पं. विजय कुमार बृजवासी ने बताया कि उत्तराखण्ड में ग्लेसियर फटने से आई त्रासदी में मृतकों के लिए 2 मिनट मौन रखा गया।  

जे.पी.गौड़ ने बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी एवं पीजीआई रक्तसंचार विभाग से डॉ. कनिका के नेतृत्व में 75 महिला-पुरुषों ने पंजीकरण करवाया जिसमें से कुछ में हिमोग्लोबिन की कमी होने के कारण 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।  रक्तदान के साथ सांस्कृति कार्यक्रम आयोजन के लिए लोकेश शर्मा ने बधाई के पात्र हैं। इस कार्यक्रम गायक रामकेश जीवनपुरिया ने हरियाणवी गीत पहले आली हवा रही………. न पहले आला पानी…….. सुनाकर उपस्थित जनसमूह का मनमोहा एवं देश भक्ति गायिका ने कितना बदला देश गाकर रक्तदाताओ को थिरकने पर मजबूर कर दिया। एम.डी.स्कूल की विद्याथियों ने बेटी-बचाओं पर अपनी नृत्य प्रस्तत किया एवं मुख्य अतिथि एवं आयोजकों द्वारा प्रोत्साशन के लिए प्रंशसापत्र एवं नोटबुक भेंट किया। सभी अतिथिओं एवं रक्तदाताओं को भेंट स्वरूप ट्रस्ट द्वारा श्रीमद्भागवत गीता भेंट की गई।

 
इस अवसर पर पार्षद अंजू धमीजा, परशुराम विश्व हिन्दु संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शिवशंकर पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली गगन कठेरिया, राष्ट्रीय सचिव निशा सैनी, हरियाणा प्रभारी संजय गौतम, प्रदेश अध्यक्ष सहदेव शर्मा जिला हैड सीएलजी रोेहतक पुलिस सुभाष गुप्ता, पदेन सचिव, डॉ. जयपाल शर्मा गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा, मेम्बर ऑफ एडवाईजरी कमेटी ओमकार महाअभियान, नेपाल गार्गी चतुर्वेदी, मेम्बर फिल्म सैन्सर बोर्ड भारत सरकार एवं हरियाणवी लोक गायक रामकेश जीवनपुर वाला, रिटायर्ड प्रिसिंपल जे.एन.शर्मा, देशभक्ति युवा गायिका कवि सिंह,  पुष्पा देवी, योगेश शर्मा, ज्योति शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, शाखा अध्यक्ष राजेश बंसल, अशोक बंसल, रमेश वर्मा, कविराज गोयल, अनूप बंसल, पंकज चावला, कमल बंसल, प्रवीण शर्मा, महेश बंसल, प्रवीण गर्ग, प्रेरणा शर्मा, पुनिता वर्मा, श्रवण बंसल, महावीर धमीजा, शिव गोयल, रानी गर्ग, अश्विनी वशिष्ठ, डा.कपिल कौशिक, रिटायर्ड प्रिंसिपल राजेन्द्र शर्मा ने भी सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *