June 17, 2024

राजगढ़ महाविद्यालय में तीन दिवसीय एनसीसी शिविर संपन्न

0

राजगढ़/ 21 फ़रवरी /न्यू सुपर भारत

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में एनसीसी 1 हिमाचल प्रदेश छात्रा बटालियन सोलन का चल रहा तीन दिवसीय शिविर 21.02 .2021 को महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी डॉ शशि किरन के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ l इस शिविर में हवलदार विजेंदर सिंह द्वारा  कैडेट्स को ड्रिल, एनसीसी के उद्देश्य, समाज सेवा ,स्वच्छता का महत्व ,सामाजिक सुरक्षा, मानचित्र रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट तथा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के तौर-तरीके इत्यादि सैन्य गतिविधियों की जानकारी दी l

 कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी डॉ शशि किरन ने कैडेट्स को जीवन में एकता, अनुशासन व देशभक्ति की सीख दी l महाविद्यालय की  प्राचार्यl प्रोफेसर इंदिरा दरोच  ने उपरोक्त  शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए डॉक्टर शशी किरन तथा तथा प्रशिक्षण टीम के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *