June 17, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर हमीरपुर में राजेंद्र गर्ग करेंगे ध्वजारोहण

0

हमीरपुर / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि 75वां स्वतंत्रता दिवस ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ हमीरपुर जिला में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा भव्य परेड की सलामी लेंगे। जिला स्तरीय समारोह में उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। यह समारोह कोरोना संबंधी सावधानियों के साथ आयोजित किया जाएगा।


 उपायुक्त ने बताया कि इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों की स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह की भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगाड्र्स, एनसीसी और अन्य टुकडिय़ां मार्चपास्ट करेंगी। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने सभी जिलावासियों से स्वतंत्रता दिवस के गौरवमयी समारोह में भाग लेने की अपील की है।

उधर, एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। आयोजन स्थल पर ड्रोन के प्रयोग पर पूर्णतय: प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने समारोह में आने वाले सभी लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *