June 16, 2024

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित

0

चंबा / 30 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

जिला परिषद चंबा की त्रैमासिक  बैठक आज बचत भवन में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की ।बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा पारित किए जाने वाले प्रस्तावों व मदों पर विस्तृत चर्चा की गई और सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया। बैठक में लगभग 123 मदों पर चर्चा की गई।

बैठक में अध्यक्ष नीलम कुमारी ने सभी विभागों के अधिकारियों  से जनहित के कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने और विभिन्न कार्यों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा । इसके अतिरिक्त उन्होंने कुछ मदों पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर मदों पर संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्रवाई कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए ।

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से सम्बन्धित प्रस्ताव भी पारित किया गया।पहले 28 अप्रैल को वाहन दुर्घटना में हुई दो बच्चों की मृत्यु पर बैठक में 2 मिनट का मौन रखा गया।बैठक की कार्यवाही का संचालन सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद्र ठाकुर ने किया ।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अमित मैहरा ,पुलिस उप अधीक्षक हेड क्वार्टर चंबा अभिमन्यु, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, उपनिदेशक पशुपालन डॉ विपिन कुमार, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान,क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार शर्मा, जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजय सिंह हमलाल, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर, तीसा अश्विनी कुमार ,मैहला मनीष कुमार, भटियात मानसिंह , सलूणी निशि महाजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *