पुरूष हॉकी टीम की जीत पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने देशवासियों को दी बधाई

अम्बाला / 05 अगस्त / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पुरूष हॉकी टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जब जहन में कुछ नया करने का जज्बा और जुनून हो, तब यह नही देखा जाता कि खेल के मैदान में सामने कौन है। बस जीतने की ललक और जिज्ञासा जीत का परचम लहराने के लिये लालायित और आतुर रहती है। यही आज हमारी हॉकी टीम के जाबांज खिलाडिय़ों ने किया।
भारतीय समय के अनुसार पौ फटने के साथ ही भारत और जर्मनी के बीच हॉकी का मैच शुरू हुआ और जब लोग नींद से उठे तो भारत देश के लिये एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पदक बटोर चुका था। चारों तरफ जश्न का माहौल था। वे अम्बाला छावनी के टी-प्वाईंट पर कार्यकर्ताओं और साथियों के साथ जीत की खुशी मना रहे थे। उन्होंने कहा कि टोकियो के मैदान में देश के शेरों की दहाड़ ने विजयी पताका फहराते हुए जर्मनी की हॉकी टीम को हरा दिया। यह हम सबके लिये बहुत बड़े गौरव की बात है।
उपरोक्त विषय पर अनवरत खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि जर्मनी जैसी टीम को 5-4 से शिकस्त देते हुए कांस्य पदक जीतना बहुत बड़ी बात है। पूरे मैच में खिलाडिय़ों का हौसलां और हिम्मत देखते ही बन रहा था। जीत के लिये सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। मैं, हॉकी सहित बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाडियों को सैल्यूट करता हूं।
पुरूष हॉकी टीम की जीत से हमारी लड़कियों की हॉकी टीम भी पूरी तरह से उत्साहित है। लड़कियों की टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। देश की बेटियां भी जीत का परचम लहरायेंगी, ऐसी पूरी उम्मीद है। उन्होंने देश व प्रदेशवासियों को भी इस जीत के लिये बधाई दी।
उन्होंने कहा कि खेल हमारी प्राचीन धरोहर है। इतिहास के परिवेश में झांक कर देखा जाये तो पता चलता है कि विभिन्न प्रकार के खेलों में हम हमेशा ही आगे रहे हैं। हरियाणा सरकार ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित और उत्साहित करने के लिये ईनामो की झड़ी लगा रखी है।
ओल्मपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 4 करोड़ जबकि कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये देने का प्रावधान है। ओल्मपिक एवं पैरालम्पिक खेलों के लिये क्वालीफाई करते ही खिलाड़ी को तैयारी के लिये पांच लाख रुपये की राशि एडवांस में देने का सरकार ने निर्णय लिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य स्तरीय स्कूली खिलाडिय़ों की डाइट राशि 125 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिदिन तथा राष्टï्रीय स्तर के खिलाडिय़ों की डाइट राशि 200 से बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिदिन की गई है। प्रदेश के सभी गांवों में योग और व्यायामशालाएं खोलने के लक्ष्य के चलते 511 व्यायामशालाएं शुरू हो चुकी हैं।
लगभग 600 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है तथा 26 खेल स्टेडियम निर्माणाधीन है। आने वाले समय में खिलाड़ी रूचि अनुसार अपने खेल में इन सुविधाओं के चलते बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अम्बाला छावनी में भी करोड़ों रुपये की लागत वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इस स्टेडियम के बनने से सम्बन्धित खेल में रूचि रखने वाले खिलाड़ी अपनी रूचि अनुसार प्रतिभा निखार सकेंगे।