जिला में 23 से 25 जनवरी तक चलाया पल्स पोलियो अभियान : डीसी

झज्जर / 10 जनवरी / न्यू सुपर भारत
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जिला में 0-5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए 23-24-25 जनवरी को विशेष पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस कार्यक्रम के तहत इस बार जिला में एक लाख 17 हजार 815 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने यह बात सोमवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भी वीडियो कांफ्रेंस से शामिल हुए।
डीसी ने जिला खाद्य एव पूॢत नियंत्रक को सभी ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को दवा पिलाने के कार्य को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को ग्रामवार मुनादी करवाने व जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों के माध्यम से कार्यक्रम के प्रति जागरुकता बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी तरह परिवहन विभाग के महाप्रबंधन को बस स्टेंड पर पोलियो रोधी खुराक पिलाने के कार्य की नियमित अनाउंसमेंट सहित अन्य निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि कहा कि पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अभियान के दौरान जिला में पोलियो की दवा के सुरक्षा चक्र से एक भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 23 जनवरी को बूथ पर, 24 व 25 जनवरी को डोर टू डोर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए जिला में 610 बूथ, 71 मोबाइल टीम व 21 ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 160 सुपरवाइजर्स भी नियुक्त किए गए है।
इस अवसर पर बहादुरगढ़ के एसडीएम भूपेंद्र सिंह, झज्जर की एसडीएम शिखा, बेरी के एसडीएम रविंद्र कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, सीटीएम प्रवेश कादियान, डीआरओ बस्ती राम, डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक, सीएमजीजीए तान्या जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।