सार्वजनिक कार्यालय 31 मार्च, 2020 तक रहेंगे बन्द

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय दो दिन के लिए पूर्ण रूप से बंद
सोलन / 26 मार्च / एन एस बी न्यूज़
हिमाचल प्रदेश महामारी रोग (कोविड-19) (संशोधन) विनियम, 2020 के तहत प्रदेश में सभी सार्वजनिक कार्यालय 31 मार्च, 2020 तक बन्द रहेंगे। इस सम्बन्ध में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर.डी.धीमान द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
उन्होंने कहा कि यह आदेश प्रदेश सरकार द्वारा 23 मार्च, 2020 को जारी आदेशों के खण्ड 5 में सूचित आवश्यक तथा आपात सेवा कार्यालयों एवं तदोपरान्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर अधिसूचित कार्यालयों पर लागू नहीं होंगे।