पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाए और पौधे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करे:-एसडीएम डा0 वैशाली शर्मा

नारायणगढ़ / 05 जून / न्यू सुपर भारत
एसडीएम डा0 वैशाली शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाए और पौधे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करे। एसडीएम ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा आज की आवश्यकता है और हमारा जीवन भी प्रकृति पर निर्भर है। हम सबकी यह जिम्मेवारी है कि हम पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए संवेदनशील रहें। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की संख्या में अब शहरों को प्रदूषण मुक्त करने की योजना सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही है।
राजकीय महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण सौन्दर्य कमेटी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसीपल संजीव कुमार ने की तथा मुख्य अतिथि एसडीएम डा0 वैशाली शर्मा थी। उन्होंने कालेज के प्रांगण में त्रिवेणी का पौधा लगाकर एक सप्ताह तक के पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्य प्रो0 डिम्पल, प्रो0 पिंकी बाला, प्रो0 अनिल सैनी, प्रो0 सुभाष कुमार, प्रो0 मृदुल, प्रो0 मोहम्मद अली, प्रो0 नीलू, प्रो0 आशा, प्रो0 स्वर्णजीत, सतीश, मोहित, राजेश, राजेन्द्र, रामशरण, नवीन कुमार, किरणबाला द्वारा भी पौधारोपण किया।