Site icon NewSuperBharat

मतदाता सूचियों को पारदर्शी बनाने हेतु सहयोग प्रदान करें-शशिपाल शर्मा

हमीरपुर / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों को अधिक पारदर्शी एवं स्वच्छ बनाने हेतु मतदाताओं के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2022 के आधार पर पंजीकरण किया जा रहा, जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के निरीक्षण, पंजीकरण व संशोधन के लिए विशेष तिथियां 27 व 28 अगस्त एवं 3 व 4 सितंबर को मतदाता सूचियां जनसाधारण 39-बड़सर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगी। 28 अगस्त(शनिवार) को मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 आयोजित किया गया।

इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम शशिपाल ने मतदान केंद्र संख्या 39, 40, 41, 69, 101,102 व 103 मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बूथ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ज्यादा से ज्यादा नये मतदाताओं का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें तथा 18 व 19 वर्ष के वर्ग को जागरुक कर उनका पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने 39-बड़सर विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूचियों को पारदर्शी बनाए रखने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।

Exit mobile version