June 18, 2024

मतदाता सूचियों को पारदर्शी बनाने हेतु सहयोग प्रदान करें-शशिपाल शर्मा

0

हमीरपुर / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों को अधिक पारदर्शी एवं स्वच्छ बनाने हेतु मतदाताओं के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2022 के आधार पर पंजीकरण किया जा रहा, जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के निरीक्षण, पंजीकरण व संशोधन के लिए विशेष तिथियां 27 व 28 अगस्त एवं 3 व 4 सितंबर को मतदाता सूचियां जनसाधारण 39-बड़सर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगी। 28 अगस्त(शनिवार) को मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 आयोजित किया गया।

इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम शशिपाल ने मतदान केंद्र संख्या 39, 40, 41, 69, 101,102 व 103 मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बूथ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ज्यादा से ज्यादा नये मतदाताओं का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें तथा 18 व 19 वर्ष के वर्ग को जागरुक कर उनका पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने 39-बड़सर विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूचियों को पारदर्शी बनाए रखने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *