May 1, 2025

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

0

बिलासपुर / 07 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूचना, शिक्षा एवं संप्रेक्षण ब्यूरो द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस  एवं स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन  औद्योगिक प्रशिक्षण  केंद्र बिलासपुर के परिसर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता के औद्योगिक प्रशिक्षण  केंद्र प्रधानाचार्य सुनील कुमार पटियाल द्वारा की गई।
कार्यक्रम में  मुख्य वक्ता डा. काजल ने प्रशिक्षु छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि एक स्वस्थ वातावरण के लिए  आवश्यक है कि आपके आसपास साफ-सफाई बनी   रहे   ।

उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग में स्वच्छता पखवाड़ा पूरे प्रदेश में 1 से 15 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े के तहत सभी अस्पतालों में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।  इस पखवाड़े के दौरान सभी स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में 7 अप्रैल का दिन विश्व स्तर पर बहुत ही महत्वपूर्ण है। हर वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हर स्तर पर प्रयास किया है कि दुनिया को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके, और संक्रमण से बचाव हो सके। इसी तरह लगभग सभी देश बीमारियों से मुक्त हों और स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो। यही विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होने ने कहा कि वर्ष 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की गई थी इसके 2 साल बाद 1950 में विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया।  इस दिन को विश्व स्तर पर मनाने की पहल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की और स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत हुई। दुनिया भर के सभी देशों में समान स्वास्थ्य सुविधाओं को फैलाने के लिए लोगों को जागरूक करना ,स्वास्थ्य संबंधी मामलों से जुड़े सभी आशंाकाओं को दूर करना और वैश्विक संस्था से जुड़ी समस्याओं पर विचार करना और उन विचारों पर काम करना स्वास्थ्य दिवस का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होने ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने के लिए एक थीम  तय करता है। इस वर्ष का थीम ʺहमारा ग्रह,हमारा स्वास्थ्य, आवर प्लेनेट आवर हेल्थʺ। इस साल की थीम का उद्देश्य हमारे ग्रह पर रहने वाले हर मनुष्य के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना है भारत विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर योग अमृत महोत्सव,मना रहा है जिसे आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है  इस कार्यक्रम में  भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  सभी प्रतिभागियों को नगद राशि देकर पुरूष्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *