June 17, 2024

प्रदेश में 2.85 लाख महिलाओं को निःशुल्क गैस कुनैक्शन उपलब्ध ग्राम पंचायत किरपालपुर तथा लोधी माजरा में दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

0

सोलन / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत



प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत राज्य में 2.85 लाख महिलाओं को निःशुल्क गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। इससे महिलाओं को जहां खाना पकाने के चुल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है वहीं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित हुआ है।
यह जानकारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से सम्बद्ध सप्तक कलामंच के कलाकारों ने आज नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत किरपालपुर तथा लोधी माजरा में गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
इस कार्यक्रम के साथ ही विशेष प्रचार अभियान संपन्न हो गया।


कलाकारों ने लोगांे को अवगत करवाया कि योजना के तहत पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है। लोगों को बताया गया कि सोलन जिला में योजना के तहत अब तक 16 हजार से अधिक लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन निःशुल्क प्रदान किए गए हैं।  
कलाकारों ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा हिमकेयर योजना की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। 
कलाकारों ने इस अवसर पर लोगों को कोराना वायरस से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया। लोगांे को बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोई ढिलाई नहीं बरतनी होगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोडी तक कवर करते हुए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें।


लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को बताया गया कि नशा करने वाला व्यक्ति न केवल स्वयं का नुकसान करता है अपितु इससे परिवार भी पूरी तरह बिखर जाता है। 
इस अवसर पर ग्राम पंचायत किरपालपुर के उप प्रधान मुकेश सिंह, वार्ड सदस्य सरोज देवी, रामकौर, मुख्य अध्यापिका प्रवीण कुमारी, ग्राम पंचायत लोधी माजरा के उप प्रधान गुरचरण सिंह, वार्ड सदस्य तरसेम लाल, जीतो देवी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *