May 19, 2024

800 मीटऱ में प्रदीप रहे अव्वल, मार्च पास्ट में नाहन का दबदबा

0

मंडी / 28 नवंबर / न्यू सुपर भारत

स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी नागरिकों को जीवन पर्यंत खेलों से जुड़े रहना चाहिए। यह उद्गार प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव ने सोमवार को मंडी के पड्डल मैदान में वन विभाग की 23 वें राज्य स्तरीय वन खेलकूद एवं डयूटी मीट का शुभारंभ करने के उपरांत प्रतिभागी खिलाडि़यों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से अनुशासन, संयम तथा धैर्य के भाव का जीवन में निर्माण होता है इसके साथ ही खिलाडि़यों में टीम वर्क तथा नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों के लिए शारीरिक फिटनेस अत्यंत जरूरी है जिसके चलते ही प्रतिवर्ष राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इससे पहले प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण तथा मार्च की सलामी भी ली। वन विभाग के उत्कृष्ट खिलाडि़यों कुलविंद्र, हंसराज, उषा, अंबिका तथा शालू शर्मा ने मशाल प्रज्ज्वलित की।  

इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं राज्य खेल नोडल अधिकारी नागेश गुलेरिया ने कहा कि खेलों से ओजस्वी एवं उदात स्वभाव विकसित होता है इसके साथ ही सहजता तथा प्रतिस्पर्द्वा बढ़ने से लक्ष्य प्राप्त करने की भावना का निर्माण भी होता है।

इससे पहले मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के 13 वन सर्कल के 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इसमें पहली मर्तबा महिला वर्ग के टीम इवेंट भी आयोजित किए जा रहे हैं।

राज्य भर से आए खिलाडि़यों के लिए लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी।  इस अवसर पर मुख्यातिथि विजेता खिलाडि़यों को मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया। प्रतियोगिता के पहले दिन पुरूष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में धर्मशाला के प्रदीप कुमार ने पहला, हमीरपुर के जतिन ने दूसरा,मंडी के कुलविंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया इसी तरह से उंची कूद के ओपन पुरूष वर्ग में हमीरपुर के अंकुर ने पहला,चंबा के जतिन ने दूसरा तथा वन निगम के हरीश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।

उंची कूद वेटरन वर्ग में डायरेक्शन आफिस के नरेश कुमार ने पहला तथा चंबा को दूसरा स्थान, मंडी के कमल सिंह को तीसरा स्थान हासिल हुआ। मार्च पास्ट में नाहन पहला, मंडी दूसरा तथा रामपुर तथा शिमला को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल हुआ।

भाला फैंक पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में सोलन के सन्नी प्रथम व केवल राम दूसरे स्थान और हमीरपुर के विकास कौषल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, महिला ओपन भाला फैंक प्रतिस्पर्धा में मंडी की प्रिया ठाकुर प्रथम, रामपुर की उषा दूसरे व हमीरपुर की बबीता तीसरे स्थान पर रही है। भाला फैंक में पुरुष वैटर्रन वर्ग में वाइल्ड लाइफ के कर्मचारी देवी राम ने प्रथम स्थान, मंडी के कमल सिंह दूसरे और डारेक्षन ऑफिस के नरेष कुमार तीसरे स्थान पर रहे।  


इस अवसर पर भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कापटा, के तीरूमल, अजित ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर तथा जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *