June 2, 2024

तोतारानी, चांदमारी में 25 नवंबर को बिजली बंद

0

धर्मशाला / 24 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

सहायक अभियंता, हिमाचल प्रदेश विद्युत उपमंडल मैक्लोड़गंज ने सूचित किया है कि 33/11 केवी, 2’3.15 एमवीए सबस्टेशन तोतारानी के तहत 25 नवम्बर, 2021 को प्रातः 9ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक सामान्य रखरखाव के चलते तोतारानी, भागसूनाग, नड्डी, टैंगलबुड, डल, बल्ह, भत्तला, चांदमारी, बरनेट, राउं तथा फर्स्ट बाजार के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम प्रतिकूल होने पर यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *