May 19, 2024

हमीरपुर जिले के 531 मतदान केंद्रों पर पहुंची मतदान टीमें

0

हमीरपुर / 11 नवंबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हंै। उन्होंने बताया कि जिला के कुल 531 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल शुक्रवार सुबह से ही रवाना कर दिए गए थे जोकि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज में 101 मतदान केंद्र, 37-सुजानपुर में 104 मतदान केंद्र, 38-हमीरपुर में 94 मतदान केंद्र, 39-बड़सर में 111 मतदान केंद्र और 40-नादौन में सर्वाधिक 121 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। देबश्वेता बनिक ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच मतदान केंद्रों पर केवल महिला अधिकारी ही नियुक्त की गई हैं।

भोरंज विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 02-सपनेहड़ा-2, 19-परोल-2, 34-बधाणी, 52-बदोह और 53-भोरंज-1 के संचालन के लिए केवल महिला अधिकारी ही तैनात की गई हैं।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 4-करोट-2, 9-सुजानपुर-3, 11-सुजानपुर-5, 15-बीड़-बगेहड़ा-1 और 36-बनाल पर महिला अधिकारी नियुक्त की गई हैं।

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 16-अणु खुर्द-1, 21-हमीरपुर-3, 22-हमीरपुर-4, 23-हमीरपुर-5 और 31-हमीरपुर-13 का संचालन महिला अधिकारी करेंगी।
उन्होंने बताया कि बड़सर में भी मतदान केंद्र 3-दांदड़ू, 66-बिझड़ी, 33-बणी, 39-बड़सर-1 और15-करेर का संचालन केवल महिला अधिकारी ही करेंगी।नादौन विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 12-नादौन-1, 13-नादौन-2, 15-नादौन-3, 16-बेला-1 और 17 बेला-2 के संचालन के लिए केवल महिला अधिकारियों को ही तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *