पुलिस की गुंडागर्दी दो लड़कों को नाजायज पीटा ***पुलिस के 4 कर्मचारियों पर पर्चा दर्ज


नंगलभुर 24 सितंमबर ( विकास ). नंगलभुर के पास सगेड़ पुल के पास रात 11 बजे के करीब डमटाल पुलिस थाना की और से नाके पर पुलिस ने दो लोगो के साथ की मारपीट पुलिस ने की गुड़ागर्दी घनश्याम सिंह सपुत्र सुरजीत सिंह वासी गांव चारौली तह दीनानगर जिला गुरदासपुर पंजाब लवली कुमार सपुत्र महेश कुमार वासी जम्मू से अपने गांव चारौली पंजाब को जा रहे थे तो संघेड़ पुल के नजदीक चार लोगों द्वारा जिनमे एक वर्दी में व तीन सिविल में थे उनके द्वारा उनकी गाड़ी को रोक कर मारपीट की गई व उन्हें अपनी दो बाइको में तेल डलवाने के लिए बाध्य किया अतः यही नही उन्हें लेकर वह सभी नजदीकी एटीएम पर भी गए किन्तु एटीएम बन्द होने के चलते वह इन्हें एक पेट्रोल पंप पर ले गए व कार्ड स्वाइप करके चार हजार रु नगदी भी निकाल कर ले गए लोगो मे भारी रोष है चारो आरोपी पुलिस के पुनीत ,गौरव,राजेश,अरूण के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल मे 323,341,383,34आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है चारों आरोपीयो को कोर्ट मे पेश किया जाऐगा नूरपूर के डीएसपी साहिल आरोड़ा ने कहा कि चारों आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है आगे तफशीश जारी है
फोटो 1 पुलिस के द्वारा पिटे हुए दोनों लड़कों
फोटो 2 पुलिस द्वारा पीटे लड़का अपनी पीठ दिखाता हूं