June 17, 2024

फतेहपुर के धरतीपुत्रों की बैठक बनी चर्चा ।

0

फतेहपुर / रीता ठाकुर

बिधानसभा फतेहपुर जहां धरतीपुत्रों का नारा पिछले लंबे समय से गूँजता आ रहा है ।अब वहीं नारा बाहरी लोगों पर भारी पड़ता दिख रहा है ।कारण अब धरती पुत्र एकजुट होते हुए पैराशूटि को बाहर का रास्ता दिखाने में जुट गए हैं ।ऐसा ही मंगलबार को उस बक्त सामने आया जब एक राष्ट्रीय पार्टी के चार धरतीपुत्र नेता एकसाथ रैस्ट हाऊस फतेहपुर में मीटिंग करने पहुंचे ।वहीं गुप्त रखी गई मीटिंग दिन भर क्षेत्र में चर्चा का बिषय बनी रही ।लोग इसपर चुटकी लेते नजर आए कि वहीं नेता जो कभी अपने छोटे से छोटे कार्यक्रम के लिये भी मीडिया में जाकर सुर्खियां बटोरते थे ।मंगलबार को हुई गुप्त मीटिंग को मीडिया से दूर रखने पर बाध्य दिखे ।हो कुछ भी लेकिन आने बाले समय में फतेहपुर के राजनीतिक इतिहास में कोई भी घटना घटने जा रही है ।जिसका एहसास अब स्थानीय लोगों को भी होने लग पड़ा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *