भोरंज के 101 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन 13 अगस्त तक

हमीरपुर / 09 अगस्त / न्यू सुपर भारत
भोरंज विधानसभा क्षेत्र के सभी 101 मतदान केंद्रों के युक्तिकरण एवं भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया के संबंध में सोमवार को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एसडीएम राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारियों तथा सुपरवाइजरों ने भाग लिया।
इस अवसर पर एसडीएम ने नोडल अधिकारियों और सुपरवाइजरों को मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन 13 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर निर्वाचन कानूनगो टिवंकल ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।