बैंक सोशल डिस्टेंसिंग की करें कड़ाई से अनुपालनाः एसडीएम

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग करने बारे जागरूक
हमीरपुर / 27 मार्च / एन एस बी न्यूज़
उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) भोरंज अमित शर्मा ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत सामाजिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से बैंकों को आवश्यक आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि भोरंज उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी बैंक अपनी गतिविधियां कम करते हुए केवल अति महत्वपूर्ण नकदी आहरण और एटीएम सेवाओं तक सीमित करें और उसी के अनुरूप कर्मचारियों की तैनाती करें। सभी बैंकों को कार्य अवधि के दौरान सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) की कड़ाई से अनुपालना के भी निर्देश दिए गए हैं।