June 17, 2024

राज्य में बाहर से आने वाले लोगों को ई-पास पर ही मिलेगा प्रवेश

0

हमीरपुर / 19 अगस्त / न्यू सुपर भारत

कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार हमीरपुर जिला में भी बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए ई-कोविड पास अनिवार्य कर दिया गया है।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को कोविड ई रजिस्टे्रशन के लिए covidregistration.hp.gov.in/applications/epass/apply पर आवेदन करना होगा।
 आदेशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके अथवा कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट वाले माता-पिता और अभिभावकों के साथ आने वाले 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को छूट प्रदान की गई है।

सभी मालवाहक वाहनों के चालकों पर भी ये नई पाबंदियां लागू नहीं होंगी। इसके अलावा रोजाना तथा वीकेंड पर 72 घंटे के भीतर इंटरस्टेट मूवमेंट करने वाले इंडस्ट्री ट्रेडर्स, सप्लायर्स, फैक्टरी वर्कर्स, परियोजनाओं से जुड़े लोगों, सेवा प्रदाताओं, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी और मेडिकल कारणों से आवाजाही करने वालों को भी छूट प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *