June 16, 2024

बिजली बिलों का भुगतान लोकमित्र केंद्र या राशन डिपो में भी: बी.पी. वैद्य

0

मंडी / 23 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-2, मंडी बी.पी. वैद्य ने बताया कि विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले सौली खडड, कोटमोर्स, बैहना, कठलग, गजनोहा व रत्तीपुल बिजली बिलों के भुगतान काउंटर को बंद किया गया है ।

उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान मंडी कार्यालय में कर सकते हैं । इसके अलावा उपभोक्ता बिलों का भुगतान ऑनलाईन, लोकमित्र केंद्र या राशन डिपो में भी कर सकते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए 01905-222958 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *