May 18, 2024

तस्कर सरदारी लाल चढ़ा पंजाब पुलिस के हत्थे****चिट्टे ओर नशीली गोलियों सहित चक्की पुल पर किया गिरफ्तार ****11 ग्राम चिट्टा ओर 1500 सो नशीली गोलियां बरामद हुई

0

पठानकोट 21 सितम्बर (विकास). भदरोया गाँव जोकी चिट्टे के कारोबार में पूरे उतरी भारत मे अपनी पहचान बना चुका है और इस गाँव मे बड़े से बड़े नशे के तस्कर रोजाना लाखों रुपए का चिट्टा बेचकर आम जनता के घरो के चिराग भुजा रहे है । और इस कारोबार में इस गाँव का एक मुख्य तस्कर जिसका नाम सरदारी लाल है उक्त तस्कर कई वर्षों से क्षेत्र में नशे के कारोबार को अंजाम दे रहा था और हिमाचल ओर पंजाब की पुलिस से बचता जा रहा था और दोनों राज्यो की पुलिस भी इसको काबु करने के लिए निरंतर अपनी कोशिश कर रही थी इसी के चलते आज थाना डिवीज़न नंबर 2 पठानकोट के सहायक उप निरक्षिक इकबाल सिंह आज अपनी पुलिस पार्टी सहित चक्की पुल पर नाका लगाकर आने जाने बाले बाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इकबाल सिंह ने बताया के नाके के दौरान एक व्यक्ति डमटाल से पठानकोट की ओर आ रहा था जब उसकी नजर सामने नाके पर खड़ी पुलिस पर पड़ी तो उक्त व्यक्ति फिर बापिस डमटाल की ओर भागने लगा । जब उक्त ब्यक्ती को पकड़कर उसकी तलासी ली गई तो उससे 11 ग्राम चिट्टा ओर 1500 सो नशीली गोलियां बरामद हुई । पकड़े गए आरोपी की पहचान सरदारी लाल निवासी भदरोया के रूप में हुई है पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना पथनकोट में मामला दर्ज कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *