June 16, 2024

संसदीय प्रणाली लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा: एडीसी

0

ऊना / 19 फरवरी / न्यू सुपर भारत

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज ऊना स्थित एनआईसी में नेहरु युवा केन्द्र द्वारा ऊना व बिलासपुर दो जिलांे का वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ अमित कुमार शर्मा ने की। 

जिला स्तरीय युवा संसद के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ अमित शर्मा अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि संसदीय प्रणाली लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा है जिसकी महत्ता के प्रति युवा शक्ति को अवगत करवाने हेतु राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव कार्यक्रम भारत सरकार के युवाओं के सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा की युवा नए भारत की आवाज बने इस उद्देश्य के साथ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजना करवाया जा रहा है। इस वर्ष यह राष्ट्रीय उत्सव मार्च में संपन्न होगा।

उन्होंने कहा कि जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों पर युवाओं को अपने विचार प्रकट करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिला स्तर पर पांच विषय अतुल्य भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, तथा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को शामिल किया गया है। जिसमें जिला ऊना व बिलासपुर के 42 युवाओं ने अपने विचार रखे।

जिला ऊना व बिलासपुर से प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला स्तर की विभिन्न प्रतियागिताओं का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगीता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लंेगे। कार्यक्रम में एनवाईके उपनिदेशक डाॅ लाल सिंह, जिला नोडल अधिकारी एनएसएस लिली ठाकुर, जिला युवा अधिकारी प्रियंका राणा, डॉक्टर जोगेश चंद्र सुद, डॉ किशोरी लाल शर्मा ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *