June 17, 2024

ग्राम पंचायत मनलोग कलां व चिल्लड में हिमाचल प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार।

0

नालागढ़/08 फरवरी,2021/न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए आज नालागढ़ उपमंडल में एक विशेष प्रचार अभियान आरंभ किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा पूजा कला मंच बाड़ी धार के कलाकारों के माध्यम से 8 फरवरी को उपमंडल की ग्राम पंचायत मनलोग कलां तथा चिल्लड में पंचायत प्रतिनिधियों के समन्वय से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों द्वारा न केवल उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया गया बल्कि उनके द्वारा गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ज्ञानवर्धक जानकारीयां प्रदान की गईं।

नाट्य दल की गायिकाओं कविता व मंजू द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार की एससी/एसटी से संबंधित योजनाओं पर आधारित गीत लोकांरी होई एवे नंद हो प्रस्तुत किया। जब कि नाट्य दल के रमेश, सुरेश व राज गर्ग सहित अन्य कलाकारों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से सरकारी योजना बारे संदेश दिया। नाट्य दल के प्रभारी राजू भाटिया ने बताया कि कलाकारों की प्रत्येक प्रस्तुति के अंतराल में उनके द्वारा मौखिक रूप से प्रदेश सरकार की योजनाओं बारे जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को नाट्य दल द्वारा ग्राम पंचायत रडियाली तथा गोल जमाला में भी एससी/एसटी वर्गों से संबंधित योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *