May 18, 2024

कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करें पंचायत प्रतिनिधि

0

बिलासपुर  / 27 मई / न्यू सुपर भारत

सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिला के चारों विधान सभा क्षेत्रों में चलाये गये विशेष प्रचार अभियान के तहत आज 10वें दिन अमरज्योति सांस्कृतिक कलामंच घुमारवीं के कलाकारों ने  विधान सभा क्षेत्र झण्डुता की ग्राम पंचायत झबोला तथा दसलेहड़ा मंे सरकार की योजनाओं,नशा निवारण तथा कोरोना के बचाब बारे लोगों को गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जानकारी प्रदान की।  

इसी प्रकार महांसगम थियेटर सांस्कृतिक ग्रुप बामटा के कलाकारों ने सदर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठीपुरा तथा राजपुरा में कौशल विकास भत्ता, बेरोजगारी भत्ता,प्रधानमन्त्री श्रम योगी मान-धन बेटी जन्म उपहार  योजनों की विस्तृत जानकारी लोगों को प्रदान की तथा नटराज संस्कृतिक कला मंच घुमारवीं के सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने नुक्कड नाटकों, गीत संगीत व लोक गाथाओं के माध्यम से विधान सभा क्षेत्र घुमारवीं कीे ग्राम पंचायत  छत  तथा संडयार  में लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।  

जन चेतना कलामंच झंडुता, के कलाकारों द्वारा श्रीनयनादेवी जी चुनाव क्षेत्र के अर्न्तगत ग्रांम पंचायत घवांडल तथा मंडयाली की पंचायत के लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याण हेतु कई प्रकार की योजनएं आरम्भ की हैं जिनका लोगोां को लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत करना चाहिए और पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि इन योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करें। जनचेतना कलाकारों ने बेटी जन्म उपहार योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना के तहत दो बेटिायों तक के जन्म पर 51000 रू0 प्रति बेटी की राशि एफ.डी.आर. के रूप में प्रदान करने का प्रावधान प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *