संविधान दिवस पर राजकीय महिला विद्यालय भोडिया खेड़ा में कार्यक्रम का आयोजन

फतेहाबाद / 26 नवंबर / न्यू सुपर भारत
सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में राजनीति शास्त्र विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उसके उपरांत वोटर सूची से संबंधित जागरूकता के लिए एक रैली का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रो. डॉ. ज्योति व डॉ. आत्माराम ने भारतीय सविधान व इसके विभिन्न बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना को आज ऑनलाइन 22 भाषाओं में पढ़ा जा रहा है। आज भारत सरकार द्वारा सवैधानिक लोकतंत्र पर प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. हवा सिंह ने छात्र-छात्राओं व स्वयं सेविकाओं को संविधान की पृष्ठभूमि से अवगत कराया तथा संविधान दिवस के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए संविधान की गरिमा को अक्षुण बनाये रखने की कामना की तथा राष्ट्रीय गान की तरह संविधान की प्रस्तावना याद करने के लिए भी प्रेरित किया।
उन्होंने राजनीति शास्त्र विभाग की प्रशंसा करते हुए स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में हुए दाखिलों के लिए बधाई भी दी। कार्यक्रम में स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्राओं में पूजा, मनीषा, सीता रानी, सुलेखा, व आरती ने संविधान दिवस के प्रारूप, इतिहास व निर्माण के विभिन्न बिंदुओं पर अपने विचार रखे। छात्राओं ने कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं कि हमारे पास मजबूत लोकतंत्र एवं दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है।
महाविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग के प्रो. डॉ. ज्योति ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं व स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में प्रो. लखबीर कौर, डॉ. विजय, डॉ. निर्मला कौशिक, डॉ. सोना, प्रो. कविता, प्रो. सुमित्रा, प्रो. शेखर सेठी, डॉ. अजीत कुमार, प्रो. ममता, प्रो. दिनेश, प्रो. कपिल, प्रो. गगनदीप, प्रो. पिंकी, प्रो. भरत लाल, प्रो. प्रीति, प्रो. सुमन, प्रो. शिल्पा व अन्य मौजूद रहे।