पंचायत समिति सभागार नालागढ़ में बैठक का आयोजन

नालागढ़ / 15 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
पंचायत समिति नालागढ़ के सभागार में खंड विकास अधिकारी नालागढ़ की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी नालागढ़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विकासखंड नालागढ़ की विभिन्न पंचायतों के 60 से अधिक पंचायत प्रधानों ने भाग लिया।
बैठक में खंड विकास अधिकारी नालागढ़ ओमपाल डोगरा ने ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ओमपाल डोगरा ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त अभियान के प्रचार व प्रसार तथा मनरेगा के अंतर्गत कार्यान्वित कार्यों की प्रगति बारे विस्तृत चर्चा की। बैठक में बीबीएनडीए की ओर से आए अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को सहयोग देने का आग्रह किया।
बैठक में खंड विकास अधिकारी नालागढ़ ओमपाल डोगरा, सामाजिक शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी संजय वर्मा, सहायक अभियंता एनडी शर्मा, कनिष्ठ अभियंता निरंजन सिंह के अलावा विभिन्न पंचायतों के प्रधान गण तथा बीबीएनडीए के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।